सीएमपी डिग्री कॉलेज के डॉ
प्यारेलाल प्रेक्षागृह में तीन दिवसीय पुस्तक मेला का आयोजन
आज दिनांक 16 अक्टूबर 2023 को सीएमपी डिग्री कॉलेज
के डॉ प्यारेलाल प्रेक्षागृह में तीन दिवसीय पुस्तक मेला का शुभारंभ कॉलेज की उप
प्राचार्या डॉ नीता सिन्हा द्वारा पारंपरिक विधि से फीता काटकर किया गया। तत्पश्चात,
अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलन एवं वाग्देवी की प्रतिमा पर पुष्पगुच्छ किया गया।
महाविद्यालय की उप-प्राचार्य डॉ नीता सिन्हा ने अपने
संबोधन में विद्यार्थियों से आवाहन किया कि वे इस पुस्तक मेले का लाभ उठाएं तथा
पुस्तकों को पढ़ने की आदत डालें। डॉ सरोज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पुस्तकों
का विकल्प इंटरनेट से प्राप्त ज्ञान नहीं हो सकता है। पुस्तकें व्यक्तित्व के
विकास में अच्छी भूमिका निभाती हैं, एक अच्छी मित्र होती हैं, पुस्तकों को पढ़ने से एक अच्छा
विचार बनता है, एक अच्छी दृष्टि मिलती है। आज इंटरनेट के युग में किताबों को पढ़ने वालों की संख्या
में कमी आई है लेकिन पुस्तक और पुस्तकालय का विकल्प इंटरनेट नहीं हो सकता है।
सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पुस्तकालयाध्यक्ष
डॉ पुनीत कुमार सिंह ने बताया कि यह पुस्तक मेला 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक प्रतिदिन
सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगा जिसमें प्रवेश निशुल्क रखा गया है। इस
पुस्तक मेले में वाणी प्रकाशन, शिव भारती प्रकाशन, राका प्रकाशन, पियर्सन पब्लिकेशन, एस. चाँद प्रकाशन, तथा कंसोर्टियम बुक्स ने अपने स्टॉल लगाए हुए
हैं। पुस्तक मेले का उद्देश्य पुस्तक प्रेमियों तथा विद्यार्थियों को पुस्तकें
उपलब्ध कराना तथा किताबों को पढ़ने हेतु जागरूकता उत्पन्न करना है।
No comments:
Post a Comment