Wednesday, September 21, 2022

 हिन्दी भाषा एवं साहित्य विषयक पुस्तक प्रदर्शनी

हिन्दी पखवाड़ा के शुभ अवसर पर चौधरी महादेव प्रसाद महविद्यालय के पुस्तकालय द्वारा हिन्दी भाषा एवं साहित्य विषय की दुर्लभ पुस्तकों की प्रदर्शनी लगायी गई है । यह पुस्तक प्रदर्शनी दिनांक 19 सितम्बर से 23 सितम्बर तक महाविद्यलय के पूर्व वाणिज्य विभाग कक्ष  में संचालित होगी । कार्यक्रम का उदघाटन समारोह पारंपरिक ढंग से दीप प्रज्जवलन एवं वाग्देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा अतिथियों के स्वागत से हुआ । अतिथियों का स्वागत डॉ पुनीत कुमार सिंह, महाविद्यालय पुस्तकालयाध्यक्ष ने किया जबकि अतिथियों का परिचय डॉ गोविंद गौरव ने दिया । 

प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि  प्रोफेसर राजेंद्र कुमार, पूर्व विभगाध्यक्ष, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज ने अपने  वक्तव्य में कहा कि पुस्तकों मे निहित शब्द अनमोल होते है जबकि पुष्प की सुगंध हमेशा के लिए नहीं रह सकती ।  उन्होने यह भी कहा कि किसी भी देश कि उन्नति अगर जाननी हो तो वहाँ की पुस्तकालय की स्थिति को समझ लेना पर्याप्त होगा पुस्तकालय हमारी आकांक्षाओ का संसार होता है ।

समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉ बी. के. सिंह, विश्वविद्यालय पुस्तकालयाध्यक्ष, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज ने प्रदर्शनी के आयोजन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि पुस्तकालय किसी भी शैक्षिक संस्था का हृदय होता है  । साथ ही उन्होने इस बात पर बल दिया कि सामाजिक शोध मे पुस्तकालय ही प्रयोगशाला का कार्य करती है  जबकि विज्ञान आधारित शोध मे पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला दोनों की भूमिका होती है । उन्होने इस मौके पर महाविद्यालय को  हिन्दी भाषा एवं साहित्य विषयक पुस्तक प्रदर्शनी हेतु बधाई दी ।   

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अजय प्रकाश खरे ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि पुस्तक प्रदर्शनी के माध्यम से हमें शिक्षा जगत के विद्वानो के विचारो से अवगत होने का अवसर प्राप्त होता है ।  साथ ही उन्होने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि महाविद्यालय प्रगति पथ पर अग्रसर है  ।

धन्यवाद ज्ञापन डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, संयोजक, पुस्तकालय समिति तथा एसोशिएट प्रोफेसर, रसायन शास्त्र विभाग ने किया तथा मंच संचालन डॉ गोविंद गौरव, संयोजक, राजनीति शास्त्र विभाग ने किया। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से  डॉ नीता सिन्हा, डॉ सरोज सिंह, डॉ आभा त्रिपाठी, डॉ अर्चना श्रीवास्तव, डॉ दीनानाथ, डॉ नीरजा कपूर, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ नीरज सिंह, डॉ दिलीप सिंह तथा हिन्दी विभाग के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायेँ  आदि उपस्थित रहे ।

 














Saturday, September 17, 2022






 Book Exhibition on Hindi Language and Literature

हिन्दी पखवाड़ा के शुभ अवसर पर पुस्तकालय विभाग, चौधरी महादेव प्रसाद महाविद्यालय, प्रयागराज द्वारा आयोजित “हिन्दी भाषा एवं साहित्य विषयक पुस्तक प्रदर्शनी” में आपका स्वागत है।

समय: 19 सितम्बर 2022 से 23 सितम्बर 2022 तक
स्थान: पूर्व वाणिज्य विभाग कक्ष, चौधरी महादेव प्रसाद महाविद्यालय
विषय: हिन्दी भाषा एवं साहित्य

उद्घाटन समारोह
दिनांक: 19 सितम्बर 2022; 11:00 बजे
मुख्य अतिथि
प्रो. राजेंद्र कुमार
पूर्व विभागाध्यक्ष, हिन्दी विभाग
इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज
विशिष्ट अतिथि
डॉ बी. के. सिंह
विश्वविद्यालय पुस्तकालयाध्यक्ष
इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज
अध्यक्ष
प्रो. अजय प्रकाश खरे
प्राचार्य
चौधरी महादेव प्रसाद महविद्यालय, प्रयागराज
दर्शनाभिलाषी
डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव
संयोजक, पुस्तकालय समिति
डॉ पुनीत कुमार सिंह
महाविद्यालय पुस्तकालयाध्यक्ष

Wednesday, September 14, 2022


 Invited Lecture on "Library Resources and Services in Sanskrit Research"

सी. एम. पी. महाविद्यालय के सस्कृत-विभाग में चल रहे पूर्वशाधोपाधि पाठ्यक्रम व्याख्यानमाला के अन्तर्गत दिनाङ्क 14/09/2022 को महाविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ . पुनीत कुमार सिंह ने " संस्कृत-शोध में पुस्तकालय- संसाधन एवं सेवाएं" विषय पर शोधार्थियों का मार्गदर्शन किया | डॉ. सिंह ने अनेक E-Resource (ई- स्रोतो ) एवं ई-जर्नल्स के विषय में बताते हुए उनके अधिकाधिक प्रयोग को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया | डॉ. पुनीत सिंह ने शोध-पत्र तैयार करने के विभिन्न तकनीकि-पक्षों की भी विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए साहित्यिक चोरी ( Plagiarism) से बचने के प्रति भी सावधान किया |
कार्यक्रम का आरम्भ विभागीय छात्राओं के द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत से हुआ। अतिथियों का स्वागत डॉ. सुरेन्द्र पाल सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. दीप्ति विष्णु ने किया | संचालन डॉ. सत्यप्रकाश श्रीवास्तव ने किया |
कार्यक्रम में जगत तारण एवं सी. एम. पी. महाविद्यालयों के शोधच्छात्रों के साथ ही जगत तारण महाविद्यालय से डॉ. प्रमा द्विवेदी एवं महाविद्यालय से डॉ. भानु प्रकाश त्रिपाठी, डॉ किरन वर्मा, डॉ. विजय बहादुर, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. रेनू चौधरी आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।