Invited Lecture on "Library Resources and Services in Sanskrit Research"
सी. एम. पी. महाविद्यालय के सस्कृत-विभाग में चल रहे पूर्वशाधोपाधि पाठ्यक्रम व्याख्यानमाला के अन्तर्गत दिनाङ्क 14/09/2022 को महाविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ . पुनीत कुमार सिंह ने " संस्कृत-शोध में पुस्तकालय- संसाधन एवं सेवाएं" विषय पर शोधार्थियों का मार्गदर्शन किया | डॉ. सिंह ने अनेक E-Resource (ई- स्रोतो ) एवं ई-जर्नल्स के विषय में बताते हुए उनके अधिकाधिक प्रयोग को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया | डॉ. पुनीत सिंह ने शोध-पत्र तैयार करने के विभिन्न तकनीकि-पक्षों की भी विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए साहित्यिक चोरी ( Plagiarism) से बचने के प्रति भी सावधान किया |
कार्यक्रम का आरम्भ विभागीय छात्राओं के द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत से हुआ। अतिथियों का स्वागत डॉ. सुरेन्द्र पाल सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. दीप्ति विष्णु ने किया | संचालन डॉ. सत्यप्रकाश श्रीवास्तव ने किया |
कार्यक्रम में जगत तारण एवं सी. एम. पी. महाविद्यालयों के शोधच्छात्रों के साथ ही जगत तारण महाविद्यालय से डॉ. प्रमा द्विवेदी एवं महाविद्यालय से डॉ. भानु प्रकाश त्रिपाठी, डॉ किरन वर्मा, डॉ. विजय बहादुर, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. रेनू चौधरी आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment