Monday, October 16, 2023

सीएमपी डिग्री कॉलेज के डॉ प्यारेलाल प्रेक्षागृह में तीन दिवसीय पुस्तक मेला का आयोजन

आज दिनांक 16 अक्टूबर 2023 को सीएमपी डिग्री कॉलेज के डॉ प्यारेलाल प्रेक्षागृह में तीन दिवसीय पुस्तक मेला का शुभारंभ कॉलेज की उप प्राचार्या डॉ नीता सिन्हा द्वारा पारंपरिक विधि से फीता काटकर किया गया। तत्पश्चात, अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलन एवं वाग्देवी की प्रतिमा पर पुष्पगुच्छ किया गया।

महाविद्यालय की उप-प्राचार्य डॉ नीता सिन्हा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से आवाहन किया कि वे इस पुस्तक मेले का लाभ उठाएं तथा पुस्तकों को पढ़ने की आदत डालें। डॉ सरोज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पुस्तकों का विकल्प इंटरनेट से प्राप्त ज्ञान नहीं हो सकता है। पुस्तकें व्यक्तित्व के विकास में अच्छी भूमिका निभाती हैं, एक अच्छी मित्र होती हैं, पुस्तकों को पढ़ने से एक अच्छा विचार बनता है, एक अच्छी दृष्टि मिलती है। आज इंटरनेट के युग में किताबों को पढ़ने वालों की संख्या में कमी आई है लेकिन पुस्तक और पुस्तकालय का विकल्प इंटरनेट नहीं हो सकता है।

सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ पुनीत कुमार सिंह ने बताया कि यह पुस्तक मेला 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगा जिसमें प्रवेश निशुल्क रखा गया है। इस पुस्तक मेले में वाणी प्रकाशन, शिव भारती प्रकाशन, राका प्रकाशन, पियर्सन पब्लिकेशन, एस. चाँद प्रकाशन, तथा कंसोर्टियम बुक्स ने अपने स्टॉल लगाए हुए हैं। पुस्तक मेले का उद्देश्य पुस्तक प्रेमियों तथा विद्यार्थियों को पुस्तकें उपलब्ध कराना तथा किताबों को पढ़ने हेतु जागरूकता उत्पन्न करना है।

 इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका एवं मीडिया समिति की संयोजिका डॉ सरोज सिंह, वरिष्ठ एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सत्यांवदा सिंह, डॉ रजत श्रीवास्तव, डॉ दीनानाथ, डॉ आभा त्रिपाठी, डॉ. दिव्या सिंह, डॉ. डॉ. रचना, डॉ. निति अग्रवाल सरन, डॉ खुशबु अग्रवाल, डॉ मनीष सिंह, डॉ विजयलक्ष्मी, डॉ. रुचिका, डॉ सपना, डॉ तनया राय, डॉ. नीरज सिंह, डॉ. अखिलेश यादव, डॉ. मुनेन्द्र शुक्ल एवं समस्त पुस्तकालय समिति के सदस्य तथा शिक्षक गण उपस्थित थे। यह आयोजन कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय प्रकाश खरे के मार्गदर्शन में एवं पुस्तकालय समिति की संयोजक डॉ अर्चना खरे के नेतृत्व में पुस्तकालय विभाग द्वारा आयोजित हो रहा है।


















 

Thursday, October 12, 2023

 सी0एम0पी0 डिग्री कॉलेज के रिसर्च सेल द्वारा वाणिज्य संकाय में  ई-संसाधन पर व्याख्यान सम्पन्न

सी0एम0पी0 डिग्री कॉलेज के रिसर्च सेल द्वारा वाणिज्य संकाय में पुस्तकालय विभाग के सहयोग से ई-संसाधन पर व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत परास्नातक एवं शोधार्थियों को सी0एम0पी0 कॉलेज के पुस्तकालय में उपलब्ध ई-संसाधन तथा पुस्तकालय सेवाओं पर डॉ0 पुनीत कुमार सिंह द्वारा विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। डॉ. मनीष कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शोधार्थियों को पुस्तकालय सेवाओं एवेम संसाधनों के शोध में अधिकतम उपयोग करने हेतु अपील की। 

कार्यक्रम की संयोजिका डॉ0 सुनन्दा दास है एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ0 बिरेश्वर पाण्डेय ने किया। इस कार्यकम में श्री भूपेन्द्र कुमार, डॉ0 राजबिहारी लाल श्रीवास्तव, डॉ0 सुनील कान्त मिश्रा, डॉ0 सारिका सुशील, डॉ0 अंजनी कुमार, डॉ0 अवधेष तिवारी, डॉ0 राजकुमार सिंह एवं डॉ0 तेजबहादुर कन्नौजिया तथा रिसर्च सेल के डॉ0 हरीष चन्द्र यादव, डॉ0 यादवेन्द्र सिंह, डॉ0 विजय प्रताप सिंह तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहें। 













सी0एम0पी0 डिग्री कॉलेज के रिसर्च सेल द्वारा वाणिज्य संकाय में पुस्तकालय विभाग के सहयोग से ई-संसाधन पर व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत परास्नातक एवं शोधार्थियों को सी0एम0पी0 कॉलेज के पुस्तकालय में उपलब्ध ई-संसाधन तथा पुस्तकालय सेवाओं पर डॉ0 पुनीत कुमार सिंह द्वारा विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। डॉ. मनीष कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शोधार्थियों को पुस्तकालय सेवाओं एवेम संसाधनों के शोध में अधिकतम उपयोग करने हेतु अपील की। 

कार्यक्रम की संयोजिका डॉ0 सुनन्दा दास है एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ0 बिरेश्वर पाण्डेय ने किया। इस कार्यकम में श्री भूपेन्द्र कुमार, डॉ0 राजबिहारी लाल श्रीवास्तव, डॉ0 सुनील कान्त मिश्रा, डॉ0 सारिका सुशील, डॉ0 अंजनी कुमार, डॉ0 अवधेष तिवारी, डॉ0 राजकुमार सिंह एवं डॉ0 तेजबहादुर कन्नौजिया तथा रिसर्च सेल के डॉ0 हरीष चन्द्र यादव, डॉ0 यादवेन्द्र सिंह, डॉ0 विजय प्रताप सिंह तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहें। यह जानकरी कॉलेज के प्राचार्य प्रो0 अजय प्रकाश खरे ने दी है।

Monday, October 2, 2023

Launching of WhatsApp Channel: Library @ CMP Degree College

Library Department of CMP Degree College launched it's WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAZNaSGk1Fs8dA5Zi3y  on occasion of birth anniversary of Sri Lal Bahadur Shastri ji in order to promote it's resources and services along with many other open access services. The channel will equally available for all and purely informative in nature to meet academic and research purpose only.


  WhatsApp Channel Link: https://whatsapp.com/channel/0029VaAZNaSGk1Fs8dA5Zi3y

Sunday, October 1, 2023

 𝐎𝐧𝐥𝐢𝐧𝐞 𝐐𝐮𝐢𝐳 𝐨𝐧 𝐑𝐞𝐬𝐞𝐚𝐫𝐜𝐡 𝐌𝐞𝐭𝐡𝐨𝐝𝐨𝐥𝐨𝐠𝐲 𝐚𝐧𝐝 𝐑𝐞𝐬𝐞𝐚𝐫𝐜𝐡 𝐄𝐭𝐡𝐢𝐜𝐬

An 𝐎𝐧𝐥𝐢𝐧𝐞 𝐐𝐮𝐢𝐳 𝐨𝐧 𝐑𝐞𝐬𝐞𝐚𝐫𝐜𝐡 𝐌𝐞𝐭𝐡𝐨𝐝𝐨𝐥𝐨𝐠𝐲 𝐚𝐧𝐝 𝐑𝐞𝐬𝐞𝐚𝐫𝐜𝐡 𝐄𝐭𝐡𝐢𝐜𝐬 is being organized by Library Department in collaboration with Project/Research Committee of CMP Degree College, Prayagraj on the occasion of Gandhi Jayanti.

𝐃𝐚𝐭𝐞: 02/10/2023 to 10/10/2023
𝐓𝐢𝐦𝐞 : 02/10/2023 ( 12:00 PM ) to 10/10/2023 ( 12:00 PM )
𝐓𝐞𝐫𝐦𝐬 & 𝐂𝐨𝐧𝐝𝐢𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬:
1. This quiz will be conducted online only.
2. The participants can attempt the quiz only once.
3. A candidate needs to score at least 60% in the quiz to qualify.
4. Score can be viewed immediately after submitting the quiz
5. An e-certificate will be issued on the candidate's email id, who will qualify the quiz.
6. Registration to be done carefully and candidates email id should be correct, as no correction will be entertained after the issue of e-certificate.
7. Registration and Participation as per schedule.
8. Registration fee is Free.
9. Participants : Faculties, Research Scholar and PG Students
𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐏𝐚𝐭𝐫𝐨𝐧: Ch. Jitendra Nath Singh, President, Governing Body
𝐏𝐚𝐭𝐫𝐨𝐧: Dr. Ajay Prakash Khare, Principal
𝐂𝐨𝐧𝐯𝐞𝐧𝐞𝐫: Dr. Archana Srivastava & Dr. Sunanda Das
𝐂𝐨 -𝐂𝐨𝐧𝐯𝐞𝐧𝐞𝐫: Dr. Gyan Prakash & Dr. Jitendra Kumar
𝐄𝐯𝐞𝐧𝐭 𝐂𝐨𝐨𝐫𝐝𝐢𝐧𝐚𝐭𝐨𝐫: Dr. Punit Kumar Singh
𝐀𝐝𝐯𝐢𝐬𝐨𝐫𝐲 𝐁𝐨𝐚𝐫𝐝:
Dr. Anil Srivastava
Dr. Ritu Raghuvanshi
Dr. Bhanu Prakash Tripathi
Dr. Anuradha Singh
Dr. Neeti Agrawal Saran
Dr. Manish Kumar Singh
Dr. Niraj Kumar Singh
Dr. Avinash Chandra
Dr. Sarika Sushil
Dr. Kiran Verma
Dr. Garuav Patel
Mrs. Anjalika
Mrs. Renu Singh
Quiz Committee:
Dr. Priya Soni Khare
Dr. Vijay Pratap Singh
Dr. Jyoti Verma
Dr. Yadvendra Singh
Dr. Govind Gaurav
Dr. Dilip Singh
Dr. Rachana Srivastava
Dr. Harishchandra Yadav
Dr. Rekha Srivastava
Dr. Deepa Srivastava
Dr. Ramesh Kr. Bharati



Saturday, August 12, 2023

 Workshop on “Reference Management tool: Mendeley Desktop”

The Library Department of the CMP Degree College in collaboration with Project/ Research Cell of the college has organized a workshop on “Reference Management Tool: Mendeley Desktop” on the occasion of 131st birth anniversary of Dr. S. R. Ranganathan, Father of Library Science in India, on 11th August 2023, Friday. The program was started with the traditional method of enlightening of lamp and garlanding on the statue of Goddess Saraswati. After warm welcome of the guest, garlanding on the pictures of Dr. S. R. Ranganathan and Chaudhary Mahadev Prasad was done. 

Dr. Neeraj Kumar Singh, member of Library Committee, welcomed the guest and focused on the importance of references and referencing. He said that reference is like an address on an envelope which tells where that envelop has to go.

Dr. Punit Kumar Singh, College Librarian highlighted about the life and achievements of Dr. S. R. Ranganathan. He told that Dr. Ranganathan was awarded with Padmashri for his works and achievement in the development of libraries, librarianship and library professionals.

Dr. Sunanda Das, Convener, Project and Research Cell highlighted that with the help of reference management tools, one can organize their research work by proper referencing alogn with collaboration with other online. She discussed about different citation styles like MLA, APA, Chicago etc.

During their presidential speech, Dr. Archana Srivastava, Convener, Library Committee, told the library is an important part of any education institute. Every institute should have a very rich library. The library department of the college is steadily progressive towards providing good services to its users.

Vote of thanks was delivered by Dr. Gyan Prakash, Co-Convener, Library Committee while anchoring of the inaugural session was done Afreen Fatima, Research Scholar of the department of Chemistry of the college. 

Dr. Saroj Singh, Dr. Manish Kumar Singh, Dr. Anjalika, Dr. Renu singh, Dr. Kiran Verma, Dr. Gaurav Patel, Dr. Deepa Srivastava, Sri Ajit Sinha, SMt. Babita Srivastava, Sri Shiv Kumar Mishra, including all the library staff and all participants were present during the entire workshop.

संदर्भ प्रबंधन उपकरण: मेंडली डेस्कटॉप विषयक कार्यशाला का आयोजन

भारत में पुस्तकालय विज्ञान के जनक पद्मश्री डॉ एस. आर. रंगनाथन के 131वें जन्म जयंती के शुभ अवसर पर चौधरी महादेव प्रसाद महविद्यालय के “पुस्तकालय विभाग” एवं “प्रोजेक्ट एवं रिसर्च सेल” के संयुक्त तत्वाधान में “संदर्भ प्रबंधन उपकरण: मेंडली डेस्कटॉप” विषय पर कार्यशाला का आयोजन दिनांक 11/08/2023 (शुक्रवार) को किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन समारोह पारंपरिक ढंग से दीप प्रज्जवलन एवं वाग्देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा अतिथियों के स्वागत से हुआ। तत्पश्चात, अतिथियों द्वारा डॉ. रंगनाथन एवं चौधरी महादेव प्रसाद की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ अर्पित किया गया। अतिथियों का स्वागत करते हुए पुस्तकलय समिति के सदस्य डॉ. नीरज कुमार सिंह ने  कार्यशाला की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। 


महाविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ पुनीत कुमार सिंह द्वारा डॉ. एस. आर. रंगनाथन के भारतीय पुस्तकालयों के उत्थान में किये गए कार्यों, विचारों एवं उपलब्धियों से अतिथियों को अवगत करते हुए बताया कि डॉ एस.आर. रंगनाथन ने पुस्तकालयों, पुस्तकालय विज्ञान संस्थानों, एवं पुस्तकालय कर्मियों के उत्थान हेतु अथक प्रयास किया.

डॉ रंगनाथन को पुस्तकालय विज्ञान के क्षेत्र में विशिष्ट  योगदान के लिए पद्मश्री की उपाधि दी गयी।

पुस्तकालय समिति की संयोजक डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने कार्यशाला का वर्चुअल मोड में उद्घाटन करते हुए अध्यक्षीय उद्बोधन में कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डाला तथा सभी शोधार्थियों को इससे लाभान्वित होने की अपील की। साथ ही कहा कि पुस्तकालय विभाग शोदार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शोध कार्य हेतु आवश्यक संशाधनों एवं सेवाओं को प्रदान करने के लिए तत्पर है।

“प्रोजेक्ट एवं रिसर्च सेल” की संयोजक डॉ सुनंदा दास ने कार्यशाला की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि

गुणवत्तापूर्ण शोध लेखन में सन्दर्भ का सही ढंग से लिखा जाना अति आवश्यक है. सन्दर्भों के व्यस्थापन में संदर्भ प्रबंधन उपकरण मेंडली डेस्कटॉप बहुत उपयोगी है।

धन्यवाद ज्ञापन डॉ ज्ञान प्रकाश, सह-संयोजक, पुस्तकालय समिति ने किया तथा मंच संचालन आफरीन फातिमा शोध छात्रा, रसायन शास्त्र विभाग ने किया। 

उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ सरोज सिंह, डॉ. मनीष कुमार सिंह, डॉ. अन्जलिका, डॉ रेनू सिंह, डॉ. किरण वर्मा, डॉ. गौरव पटेल, डॉ दीपा श्रीवास्तव, श्री अजीत सिन्हा, श्रीमती बबिता श्रीवास्तव, श्री शिव कुमार मिश्र, तथा पुस्तकालय विभाग के सभी कर्मचारी एवं सभी प्रतिभागी उपस्थित थे ।