Monday, December 12, 2022

 "Right to life: Special emphasis on Right to Education” विषयक कार्यशाला का आयोजन

आज दिनांक 12/12/2022 को विधिक सहायता व सेवा क्लीनिक, विधि संकाय एवं पुस्तकालय, सीएमपी डिग्री कॉलेज द्वारा  "Right to life: Special emphasis on Right to Education” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ किशोर सिंह, शिक्षा के अधिकार पर संयुक्त राष्ट्र के पूर्व विशेष दूत इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वक्ता थे। श्रोताओं को अपने संबोधन में उन्होंने शिक्षा के अधिकार की बहुमुखी प्रतिभा पर जोर दिया जो मानव अधिकारों का अभिन्न अंग है। उन्होंने सभी क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने में भारत की भूमिका पर चर्चा की और मूल्य आधारित शिक्षा पर भी विस्तृत जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस भूमिका को हासिल करने में सबसे बड़ी बाधा प्रत्येक स्तर पर शिक्षा का निजीकरण है। 
उप-प्रचार्या डॉ नीता सिन्हा, डॉ एसएस सिंह, संयोजक, विधिक सहायता व सेवा क्लीनिक, विधि संकाय, डॉ पुनीत कुमार सिंह, पुस्तकालयाध्यक्ष और सभी संकाय सदस्यों के साथ-साथ एलएलबी, एलएलएम,बी.ए. एलएलबी व शोध छात्र कार्यशाला में उपस्थित रहे।
स्वागत उद्बोधन डाॅ. शिव शंकर सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आर.डी. किशोर ने किया जबकि मंच संचालन डॉ. अंजलिका ने किया.


A  Workshop on ‘RIGHT TO LIFE : SPECIAL EMPHASIS ON RIGHT TO EDUCATION was organized by Legal Aid and Services Clinic, Faculty of Law & Library, C.M.P Degree College, Prayagraj. Dr. Kishore Singh, Former United Nations Special Rapporteur on Right to Education was the guest Speaker of the event. In his address to the audience he emphasized on versatility of Right to Education which is a part and parcel of Human Rights. He discussed the role of India on the promotion of  Education in all spheres and also gave a detailed emphasis on value based education. He said that the major hindrance to achieve this goal is the privatization of Education at each level. The workshop was attended by Vice- Principal Dr. Neeta Sinha, Senior Faculty Dr. Shiv Shankar Singh, College Librarian Dr. Punit Kumar Singh and all faculty members along with students of B.A.LL.B.(H), LL.B.(H), LL.M. and Research Scholars.Welcome address was given by Dr. Shiv Shankar Singh, vote of thanks was presented by Dr. R.D. Kishor while Stage Conduction was done by Dr. Anjalika.





Tuesday, October 4, 2022

 
*छात्र संगोष्ठी विषय "साइबर अपराध"*

दिनांक 30/09/2022, दिन शुक्रवार को सीएमपी पीजी कॉलेज, प्रयागराज के समाजशास्त्र विभाग में *साइबर अपराध* विषय पर *छात्र संगोष्ठी* का आयोजन किया गया* ।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अजय प्रकाश खरे जी की गौरवान्वित उपस्थिति ने छात्र-छात्राओं में ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम वर्तमान समय की ज्वलंत समस्या है। बच्चों को साइबर सिक्योरिटी के प्रति जागरूक होने को कहा।
समाजशास्त्र विभाग की संयोजिका तनया राय ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राम चिरंजीव ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के लाइब्रेरियन डॉ पुनीत सिंह जी ने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के बारीक पहलुओं के विषय में जानकारी दी। डॉक्टर रुचिका चौधरी ने महिलाओं के विरुद्ध होने वाले साइबर क्राइम पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर विजय लक्ष्मी सक्सेना ,डॉक्टर रितेश त्रिपाठी, अनंत सिंह जेलियांग एवं डॉ मनीष कुमार सिंह उपस्थित थे। सभी ने साइबर क्राइम के संदर्भ में अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में असिस्टेंट प्रोफेसर सपना मौर्या ने धन्यवाद ज्ञापन किया। *प्रतिश्मिता यादव (बी.ए. तृतीय) प्रथम स्थान, नंदिनी श्रीवास्तव (एम.ए.द्वितीय सेमेस्टर)द्वितीय स्थान, मान्यता मिश्रा एवम् देवेन्द्र सिंह (बी. ए.* *तृतीय वर्ष) सयुंक्त रूप से तृतीय स्थान* प्राप्त किया।
कार्यक्रम में एम.ए. (द्वितीय सेमेस्टर )के छात्र सत्यम शिवम पांडे, शिव नारायण मिश्रा एवं छात्रा सपना सिंह ने रिपोर्टियर की भूमिका अदा की।
















Wednesday, September 21, 2022

 हिन्दी भाषा एवं साहित्य विषयक पुस्तक प्रदर्शनी

हिन्दी पखवाड़ा के शुभ अवसर पर चौधरी महादेव प्रसाद महविद्यालय के पुस्तकालय द्वारा हिन्दी भाषा एवं साहित्य विषय की दुर्लभ पुस्तकों की प्रदर्शनी लगायी गई है । यह पुस्तक प्रदर्शनी दिनांक 19 सितम्बर से 23 सितम्बर तक महाविद्यलय के पूर्व वाणिज्य विभाग कक्ष  में संचालित होगी । कार्यक्रम का उदघाटन समारोह पारंपरिक ढंग से दीप प्रज्जवलन एवं वाग्देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा अतिथियों के स्वागत से हुआ । अतिथियों का स्वागत डॉ पुनीत कुमार सिंह, महाविद्यालय पुस्तकालयाध्यक्ष ने किया जबकि अतिथियों का परिचय डॉ गोविंद गौरव ने दिया । 

प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि  प्रोफेसर राजेंद्र कुमार, पूर्व विभगाध्यक्ष, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज ने अपने  वक्तव्य में कहा कि पुस्तकों मे निहित शब्द अनमोल होते है जबकि पुष्प की सुगंध हमेशा के लिए नहीं रह सकती ।  उन्होने यह भी कहा कि किसी भी देश कि उन्नति अगर जाननी हो तो वहाँ की पुस्तकालय की स्थिति को समझ लेना पर्याप्त होगा पुस्तकालय हमारी आकांक्षाओ का संसार होता है ।

समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉ बी. के. सिंह, विश्वविद्यालय पुस्तकालयाध्यक्ष, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज ने प्रदर्शनी के आयोजन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि पुस्तकालय किसी भी शैक्षिक संस्था का हृदय होता है  । साथ ही उन्होने इस बात पर बल दिया कि सामाजिक शोध मे पुस्तकालय ही प्रयोगशाला का कार्य करती है  जबकि विज्ञान आधारित शोध मे पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला दोनों की भूमिका होती है । उन्होने इस मौके पर महाविद्यालय को  हिन्दी भाषा एवं साहित्य विषयक पुस्तक प्रदर्शनी हेतु बधाई दी ।   

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अजय प्रकाश खरे ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि पुस्तक प्रदर्शनी के माध्यम से हमें शिक्षा जगत के विद्वानो के विचारो से अवगत होने का अवसर प्राप्त होता है ।  साथ ही उन्होने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि महाविद्यालय प्रगति पथ पर अग्रसर है  ।

धन्यवाद ज्ञापन डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, संयोजक, पुस्तकालय समिति तथा एसोशिएट प्रोफेसर, रसायन शास्त्र विभाग ने किया तथा मंच संचालन डॉ गोविंद गौरव, संयोजक, राजनीति शास्त्र विभाग ने किया। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से  डॉ नीता सिन्हा, डॉ सरोज सिंह, डॉ आभा त्रिपाठी, डॉ अर्चना श्रीवास्तव, डॉ दीनानाथ, डॉ नीरजा कपूर, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ नीरज सिंह, डॉ दिलीप सिंह तथा हिन्दी विभाग के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायेँ  आदि उपस्थित रहे ।

 














Saturday, September 17, 2022






 Book Exhibition on Hindi Language and Literature

हिन्दी पखवाड़ा के शुभ अवसर पर पुस्तकालय विभाग, चौधरी महादेव प्रसाद महाविद्यालय, प्रयागराज द्वारा आयोजित “हिन्दी भाषा एवं साहित्य विषयक पुस्तक प्रदर्शनी” में आपका स्वागत है।

समय: 19 सितम्बर 2022 से 23 सितम्बर 2022 तक
स्थान: पूर्व वाणिज्य विभाग कक्ष, चौधरी महादेव प्रसाद महाविद्यालय
विषय: हिन्दी भाषा एवं साहित्य

उद्घाटन समारोह
दिनांक: 19 सितम्बर 2022; 11:00 बजे
मुख्य अतिथि
प्रो. राजेंद्र कुमार
पूर्व विभागाध्यक्ष, हिन्दी विभाग
इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज
विशिष्ट अतिथि
डॉ बी. के. सिंह
विश्वविद्यालय पुस्तकालयाध्यक्ष
इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज
अध्यक्ष
प्रो. अजय प्रकाश खरे
प्राचार्य
चौधरी महादेव प्रसाद महविद्यालय, प्रयागराज
दर्शनाभिलाषी
डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव
संयोजक, पुस्तकालय समिति
डॉ पुनीत कुमार सिंह
महाविद्यालय पुस्तकालयाध्यक्ष

Wednesday, September 14, 2022


 Invited Lecture on "Library Resources and Services in Sanskrit Research"

सी. एम. पी. महाविद्यालय के सस्कृत-विभाग में चल रहे पूर्वशाधोपाधि पाठ्यक्रम व्याख्यानमाला के अन्तर्गत दिनाङ्क 14/09/2022 को महाविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ . पुनीत कुमार सिंह ने " संस्कृत-शोध में पुस्तकालय- संसाधन एवं सेवाएं" विषय पर शोधार्थियों का मार्गदर्शन किया | डॉ. सिंह ने अनेक E-Resource (ई- स्रोतो ) एवं ई-जर्नल्स के विषय में बताते हुए उनके अधिकाधिक प्रयोग को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया | डॉ. पुनीत सिंह ने शोध-पत्र तैयार करने के विभिन्न तकनीकि-पक्षों की भी विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए साहित्यिक चोरी ( Plagiarism) से बचने के प्रति भी सावधान किया |
कार्यक्रम का आरम्भ विभागीय छात्राओं के द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत से हुआ। अतिथियों का स्वागत डॉ. सुरेन्द्र पाल सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. दीप्ति विष्णु ने किया | संचालन डॉ. सत्यप्रकाश श्रीवास्तव ने किया |
कार्यक्रम में जगत तारण एवं सी. एम. पी. महाविद्यालयों के शोधच्छात्रों के साथ ही जगत तारण महाविद्यालय से डॉ. प्रमा द्विवेदी एवं महाविद्यालय से डॉ. भानु प्रकाश त्रिपाठी, डॉ किरन वर्मा, डॉ. विजय बहादुर, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. रेनू चौधरी आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।









 

Wednesday, August 10, 2022