*छात्र संगोष्ठी विषय "साइबर अपराध"*
दिनांक 30/09/2022, दिन शुक्रवार को सीएमपी पीजी कॉलेज, प्रयागराज के समाजशास्त्र विभाग में *साइबर अपराध* विषय पर *छात्र संगोष्ठी* का आयोजन किया गया* ।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अजय प्रकाश खरे जी की गौरवान्वित उपस्थिति ने छात्र-छात्राओं में ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम वर्तमान समय की ज्वलंत समस्या है। बच्चों को साइबर सिक्योरिटी के प्रति जागरूक होने को कहा।
समाजशास्त्र विभाग की संयोजिका तनया राय ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राम चिरंजीव ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के लाइब्रेरियन डॉ पुनीत सिंह जी ने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के बारीक पहलुओं के विषय में जानकारी दी। डॉक्टर रुचिका चौधरी ने महिलाओं के विरुद्ध होने वाले साइबर क्राइम पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर विजय लक्ष्मी सक्सेना ,डॉक्टर रितेश त्रिपाठी, अनंत सिंह जेलियांग एवं डॉ मनीष कुमार सिंह उपस्थित थे। सभी ने साइबर क्राइम के संदर्भ में अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में असिस्टेंट प्रोफेसर सपना मौर्या ने धन्यवाद ज्ञापन किया। *प्रतिश्मिता यादव (बी.ए. तृतीय) प्रथम स्थान, नंदिनी श्रीवास्तव (एम.ए.द्वितीय सेमेस्टर)द्वितीय स्थान, मान्यता मिश्रा एवम् देवेन्द्र सिंह (बी. ए.* *तृतीय वर्ष) सयुंक्त रूप से तृतीय स्थान* प्राप्त किया।
कार्यक्रम में एम.ए. (द्वितीय सेमेस्टर )के छात्र सत्यम शिवम पांडे, शिव नारायण मिश्रा एवं छात्रा सपना सिंह ने रिपोर्टियर की भूमिका अदा की।
No comments:
Post a Comment