आज दिनांक (12 दिसम्बर 2025) को केंद्रीय पुस्तकालय को डॉक्टर अरुण कुमार वर्मा, राजनीति शास्त्र विभाग, चौधरी महादेव प्रसाद महाविद्यालय, प्रयागराज द्वारा स्वलिखित पुस्तक "राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत: संकल्पना एवं क्रियान्वयन" दान स्वरूप प्राप्त हुईं। इस अवसर पर महाविद्यालय पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. पुनीत कुमार सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा पत्र प्रदान किया।
फेसबुक: https://www.facebook.com/share/p/1A6rviEhBw/
x: https://x.com/librarycmpdc/status/1999371552224337922?s=20




