Thursday, March 2, 2023

 Inaugural of "Learning Resource Centre"

The 'Learning Resource Centre' was inaugurated on March 1, 2023 in the library of C.M.P. Degree College. On this occasion, Dr. Santosh Kumar Srivastava, coordinator of the library committee of the college, welcomed the Honorable Chairman, Governing Body Chaudhary Jitendra Nath Singh by giving a bouquet of flowers. The program was presided over by the Principal of the college, Professor Ajay Prakash Khare. On this occasion, Honorable Governing Body Chairman Shri Jitendra Nath Singh congratulated all the members of college family. He said that- it is a matter of pleasure that the college library is located in a historical building in which the Learning Resource Center has been established. With the help of Learning Resource Center, the students studying in the college will definitely be able to move forward on their progress path. He also said that the college will be at its highest peak in the next few years. 

On this occasion, Principal of the college Professor Ajay Prakash Khare said that the condition of the library in the college is similar to the heart located in the human body. The Principal urged the teachers of the college to motivate the students to come to the library and also appealed to all the teachers to come regularly to the Learning Resource Center so that the students can also be motivated.

All the guests present in the program were thanked by Dr. Puneet Kumar Singh, librarian of the college. In the program, Honorable Mr. V.S. Lal, Treasurer of the Governing Body, Dr. Neeta Sinha, Vice-Principal, Dr. Bhupendra Bajaj, Bursar and convenors of the various departments, Dr. Babita Agarwal, Dr. Abha Tripathi, Dr. Divya Singh, Dr. Rajendra Srivastava, Dr. Bhupesh Tripathi, Dr. Saroj Singh, Dr. Satyamvada Singh, Dr. Rakesh Kumar, Dr. Archana Tripathi, Dr. Priya Soni Khare, Dr. Amit Singh etc., library committee members including Dr. Jyoti Verma, Dr. Jitendra Kumar, Dr. Manish Singh, Dr. R. D. Kishore etc. were present.


सी० एम० पी० डिग्री कॉलेज के पुस्तकालय में दिनांक 1 मार्च 2023 को ‘लर्निंग रिसोर्स सेंटर’ का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की लाइब्रेरी कमेटी के संयोजक डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने माननीय अध्यक्ष, शासी निकाय चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह जी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉ अजय प्रकाश खरे ने की। इस अवसर पर माननीय शासी निकाय अध्यक्ष श्री जितेंद्र नाथ सिंह जी ने लाइब्रेरी में स्थित ‘लर्निंग रिसोर्स सेंटर’ के शुभारंभ पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि महाविद्यालय लाइब्रेरी एक ऐतिहासिक इमारत में स्थित है जिसमे लर्निंग रिसोर्स सेंटर स्थापित किया गया है। लर्निंग रिसोर्स सेंटर की सहायता से महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी अपने प्रगति पथ पर निश्चित रूप से अग्रसर हो सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आगे के कुछ वर्षों में महाविद्यालय अपने सर्वोच्च शिखर पर होगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अजय प्रकाश खरे ने कहा कि महाविद्यालय में पुस्तकालय की स्थिति, मनुष्य के शरीर में स्थित हृदय के समान होती है। प्राचार्य ने महाविद्यालय के अध्यापकों से आग्रह किया कि वह विद्यार्थियों को लाइब्रेरी में आने के लिए प्रेरित करें साथ ही उन्होंने सभी शिक्षकों से भी अपील की कि वह लर्निंग रिसोर्स सेंटर में नियमित रूप से आए जिससे छात्र भी प्रेरित हो सके।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ पुनीत कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर गोविंद गौरव द्वारा किया गया।  कार्यक्रम में शासी निकाय के कोषाध्यक्ष माननीय श्री वी० एस० लाल, महाविद्यालय के बर्सर डॉ भुपेन्द्र बजाज, उप-प्राचार्या डॉ नीता सिन्हा एवं  विभिन्न विभागों के समन्वयक डॉ बबीता अग्रवाल, डॉ आभा त्रिपाठी, डॉ दिव्या सिंह, डॉ राजेंद्र श्रीवास्तव, डॉ भूपेश त्रिपाठी, डॉ सरोज सिंह, डॉ सत्यमवदा सिंह, डॉ राकेश कुमार, डॉ अर्चना त्रिपाठी, डॉ प्रिया सोनी खरे, डॉ अमित सिंह आदि सहित पुस्तकालय समिति के सदस्य डॉ ज्योति वर्मा, डॉक्टर जितेंद्र कुमार, डॉ मनीष सिंह, डॉ आर० डी० किशोर, डॉ गौरव पटेल आदि उपस्थित रहे।