"Right to life: Special emphasis on Right to Education” विषयक कार्यशाला का आयोजन
आज दिनांक 12/12/2022 को विधिक सहायता व सेवा क्लीनिक, विधि संकाय एवं पुस्तकालय, सीएमपी डिग्री कॉलेज द्वारा "Right to life: Special emphasis on Right to Education” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ किशोर सिंह, शिक्षा के अधिकार पर संयुक्त राष्ट्र के पूर्व विशेष दूत इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वक्ता थे। श्रोताओं को अपने संबोधन में उन्होंने शिक्षा के अधिकार की बहुमुखी प्रतिभा पर जोर दिया जो मानव अधिकारों का अभिन्न अंग है। उन्होंने सभी क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने में भारत की भूमिका पर चर्चा की और मूल्य आधारित शिक्षा पर भी विस्तृत जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस भूमिका को हासिल करने में सबसे बड़ी बाधा प्रत्येक स्तर पर शिक्षा का निजीकरण है।
उप-प्रचार्या डॉ नीता सिन्हा, डॉ एसएस सिंह, संयोजक, विधिक सहायता व सेवा क्लीनिक, विधि संकाय, डॉ पुनीत कुमार सिंह, पुस्तकालयाध्यक्ष और सभी संकाय सदस्यों के साथ-साथ एलएलबी, एलएलएम,बी.ए. एलएलबी व शोध छात्र कार्यशाला में उपस्थित रहे।
स्वागत उद्बोधन डाॅ. शिव शंकर सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आर.डी. किशोर ने किया जबकि मंच संचालन डॉ. अंजलिका ने किया.