सीएमपी में पुस्तक मेला का शुभारम्भ
चौधरी महादेव प्रसाद महाविद्यालय में महाविद्यालय
के हीरक जयंती के शुभ अवसर पर केन्द्रीय पुस्तकालय द्वारा पुस्तक मेला का शुभारम्भ
मंगलवार को हुआ| यह पुस्तक मेला सात जनवरी से दस जनवरी तक प्रतिदिन प्रातः 9 बजे
से सायं 4 बजे तक महाविद्यालय के प्यारेलाल प्रेक्षागृह में आयोजित होगा| इस
कार्यक्रम में 10
से अधिक काउन्टर से श्री ट्रेडर्स, वाणी, राजकमल, राका, आलिया,
कंसोर्टियम इत्यादि द्वारा सभी बड़े
प्रकाशकों यथा स्प्रिंगर, टाटा मैकग्रा, वाणी प्रकाशन, राजकमल प्रकाशन, सेज, न्यू एज इंटरनेशन, प्रगति
प्रकाशन, रजत प्रकाशन इत्यादि की पुस्तकों को छात्र-छात्राओं
एवं शिक्षकों के अवलोकनार्थ तथा क्रय हेतु उपलब्ध कराया जा रहा है|
पुस्तक मेला का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रो. नीता सिन्हा, उप-प्राचार्य, सीएमपी डिग्री कॉलेज द्वारा पारम्परिक विधि से फीता काटकर किया गया| इस अवसर पर कार्यक्रम की सह-संयोजिका प्रो. सरोज सिंह ने बताया कि पुस्तक मेला का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए पुस्तकों से जोड़ना है| पुस्तक मेला में उपलब्ध विभिन्न प्रकार की पुस्तकों का अवलोकन करने का अवसर प्राप्त होने से पुस्तकों को पढ़नें में रूचि पैदा होती है| कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ पुनीत कुमार सिंह ने किया| इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक गण मौजूद थे जिनमें मुख्यतः प्रो आभा त्रिपाठी, प्रो सत्यम्वदा सिंह, डॉ विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव, प्रो आभा सिंह, डॉ रंजीत सिंह, डॉ. नीरज कुमार सिंह, प्रो संगीता,डॉ प्रिया सोनी खरे, डॉ अरुण वर्मा, डॉ रोहित कुमार एवं डॉ अतुल सिंह भारद्वाज रहे|