Monday, March 17, 2025

आज दिनांक (17 मार्च 2025) को डॉक्टर आकांक्षा पाल,असिस्टेंट प्रोफेसर, संगीत विभाग, चौधरी महादेव प्रसाद महाविद्यालय द्वारा केंद्रीय पुस्तकालय को एक पुस्तक दान स्वरूप प्राप्त हुईं। इस अवसर पर महाविद्यालय पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. पुनीत कुमार सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा पत्र प्रदान किया।



Tuesday, March 11, 2025

आज दिनांक (11मार्च 2025) को डॉक्टर ज्योति वर्मा,असिस्टेंट प्रोफेसर, जीव विज्ञान विभाग, चौधरी महादेव प्रसाद महाविद्यालय द्वारा केंद्रीय पुस्तकालय को साठ पुस्तकें दान स्वरूप प्रदान प्राप्त हुईं।



Monday, March 3, 2025

 आज दिनांक 04/03/2025 को महाविद्यालय में अध्ययनरत बी०ए० तृतीय वर्ष के छात्र अभिनव यादव द्वारा केन्द्रीय पुस्तकालय को 06 पाठ्य पुस्तकें सहृदय दानस्वरुप प्रदान की गई|



Tuesday, January 7, 2025

 सीएमपी में पुस्तक मेला का शुभारम्भ

चौधरी महादेव प्रसाद महाविद्यालय में महाविद्यालय के हीरक जयंती के शुभ अवसर पर केन्द्रीय पुस्तकालय द्वारा पुस्तक मेला का शुभारम्भ मंगलवार को हुआ| यह पुस्तक मेला सात जनवरी से दस जनवरी तक प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक महाविद्यालय के प्यारेलाल प्रेक्षागृह में आयोजित होगा| इस कार्यक्रम में 10 से अधिक काउन्टर से श्री ट्रेडर्स, वाणी, राजकमल, राका, आलिया, कंसोर्टियम इत्यादि द्वारा  सभी बड़े प्रकाशकों यथा स्प्रिंगर, टाटा मैकग्रा, वाणी प्रकाशन, राजकमल प्रकाशन, सेज, न्यू एज इंटरनेशन, प्रगति प्रकाशन, रजत प्रकाशन इत्यादि की पुस्तकों को छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के अवलोकनार्थ तथा क्रय हेतु उपलब्ध कराया जा रहा है|

 पुस्तक मेला का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रो. नीता सिन्हा, उप-प्राचार्य, सीएमपी डिग्री कॉलेज द्वारा पारम्परिक विधि से फीता काटकर किया गया| इस अवसर पर कार्यक्रम की सह-संयोजिका प्रो. सरोज सिंह ने बताया कि पुस्तक मेला का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए पुस्तकों से जोड़ना है| पुस्तक मेला में उपलब्ध विभिन्न प्रकार की पुस्तकों का अवलोकन करने का अवसर प्राप्त होने से पुस्तकों को पढ़नें में रूचि पैदा होती है| कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ पुनीत कुमार सिंह ने किया| इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक गण मौजूद थे जिनमें मुख्यतः प्रो आभा त्रिपाठी, प्रो सत्यम्वदा सिंह, डॉ विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव, प्रो आभा सिंह, डॉ रंजीत सिंह, डॉ. नीरज कुमार सिंह, प्रो संगीता,डॉ प्रिया सोनी खरे, डॉ अरुण वर्मा, डॉ रोहित कुमार एवं डॉ अतुल सिंह भारद्वाज रहे|















Monday, January 6, 2025

 


आज दिनांक (06 जनवरी 2025) को डॉक्टर हेमलता पंत,असिस्टेंट प्रोफेसर, जीव विज्ञान विभाग, चौधरी महादेव प्रसाद महाविद्यालय द्वारा केंद्रीय पुस्तकालय को आठ पुस्तकें दान स्वरूप प्रदान प्राप्त हुईं।



 



पुस्तक मेला का आयोजन

केंद्रीय पुस्तकालय, चौधरी महादेव प्रसाद महाविद्यालय द्वारा महाविद्यालय के हीरक जयंती के अवसर पर दिनांक 07-10 जनवरी 2025 तक प्यारेलाल प्रेक्षागृह, चौधरी महादेव प्रसाद महाविद्यालय में पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है| इस कार्यक्रम में 10 से अधिक काउन्टर से सभी बड़े प्रकाशकों यथा स्प्रिंगर, टाटा मैकग्रा, वाणी प्रकाशन, राजकमल प्रकाशन, सेज, न्यू एज इंटरनेशन, प्रगति प्रकाशन, चौखम्भा प्रकाशन इत्यादि की पुस्तकों को छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के अवलोकनार्थ तथा रियायती दर पर क्रय हेतु उपलब्ध कराया जायेगा| 




Thursday, November 21, 2024

 आज दिनांक 21 नवंबर 2024 को इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय के इलाहाबाद डिग्री कॉलेज अध्ययन केंद्र के बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस के पूरा छात्रों द्वारा चौधरी महादेव प्रसाद महाविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय का भ्रमण किया गया। महाविद्यालय पुस्तकालयाध्यक्ष द्वारा केंद्रीय पुस्तकालय की सेवाओं, सुविधाओं, विशेषताओं एवं तकनीकी पहलुओं को विस्तार पूर्वक बताया गया।

An educational visit of alumni of BLIS course of ADC Study Centre of IGNOU, New Delhi is done today (21/11/2024) in the Central Library of CMP Degree College, Prayagraj. College Librarian informed in detail abour the facilities, services, features and technical aspects of different works done in Central Library of the college.