Thursday, November 21, 2024

 आज दिनांक 21 नवंबर 2024 को इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय के इलाहाबाद डिग्री कॉलेज अध्ययन केंद्र के बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस के पूरा छात्रों द्वारा चौधरी महादेव प्रसाद महाविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय का भ्रमण किया गया। महाविद्यालय पुस्तकालयाध्यक्ष द्वारा केंद्रीय पुस्तकालय की सेवाओं, सुविधाओं, विशेषताओं एवं तकनीकी पहलुओं को विस्तार पूर्वक बताया गया।

An educational visit of alumni of BLIS course of ADC Study Centre of IGNOU, New Delhi is done today (21/11/2024) in the Central Library of CMP Degree College, Prayagraj. College Librarian informed in detail abour the facilities, services, features and technical aspects of different works done in Central Library of the college.



Tuesday, November 12, 2024

 आज दिनांक (12 नवंबर 2024) को इग्नू के इलाहाबाद डिग्री कॉलेज स्टडी सेंटर के बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस के विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय का शैक्षणिक भ्रमण किया गया। विद्यार्थियों को सभी प्रकार की सेवाओं एवं सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। केंद्रीय पुस्तकालय में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार पुस्तकों के रखरखाव एवं व्यवस्थापन तथा कोहा लाइब्रेरी ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर के माध्यम से स्वचालित सरकुलेशन सिस्टम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।







 आज दिनांक (12 नवंबर 2024) को डॉक्टर हेमलता पंत,असिस्टेंट प्रोफेसर, जीव विज्ञान विभाग, चौधरी महादेव प्रसाद महाविद्यालय द्वारा केंद्रीय पुस्तकालय को आठ पुस्तकें एवं पांच पत्रिकाएं दान स्वरूप प्रदान किया गया।




Friday, November 8, 2024

 आज दिनांक 8 /11/ 2024 को केंद्रीय पुस्तकालय में चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर अर्चना त्रिपाठी मैम एवं प्रैक्टोरियल बोर्ड के सम्मानित सदस्यों द्वारा अनुशासन एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा अनुशासन संबंधी आवश्यक सुझाव दिए गए।





Tuesday, September 10, 2024

Information Literacy Lecture on "Know Your Library and Its Resources"

 Today (10th September 2024) an information literacy lecture on "Know your library and its resources" is delivered by Dr. Punit Kumar Singh, College Librarian, CMP Degree College, Prayagraj on the occasion of "UDBODHAN: an induction program" conducted by Department of Zoology, CMP Degree College, Prayagraj in order to provide the induction to post graduate students.









Monday, September 9, 2024

 आज (दिनांक 9 सितंबर 2024) को चौधरी महादेव प्रसाद महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के नव प्रवेशी स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं का केंद्रीय पुस्तकालय में भ्रमण हुआl महाविद्यालय पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ पुनीत कुमार सिंह ने नव प्रवेशी विद्यार्थियों को पुस्तकालय की सेवाओं एवं सुविधाओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने पुस्तकालय की अधिकतम इस्तेमाल के लिए विद्यार्थियों को जागरूक किया। पुस्तकालय में उपलब्ध मुफ्त वाईफाई सर्विसेज, इलेक्ट्रॉनिक रिसोर्सेस, कंप्यूटराइज्ड सरकुलेशन सिस्टम, सदस्यता एवं पुस्तकालय उपयोग के नियम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।








Monday, October 16, 2023

सीएमपी डिग्री कॉलेज के डॉ प्यारेलाल प्रेक्षागृह में तीन दिवसीय पुस्तक मेला का आयोजन

आज दिनांक 16 अक्टूबर 2023 को सीएमपी डिग्री कॉलेज के डॉ प्यारेलाल प्रेक्षागृह में तीन दिवसीय पुस्तक मेला का शुभारंभ कॉलेज की उप प्राचार्या डॉ नीता सिन्हा द्वारा पारंपरिक विधि से फीता काटकर किया गया। तत्पश्चात, अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलन एवं वाग्देवी की प्रतिमा पर पुष्पगुच्छ किया गया।

महाविद्यालय की उप-प्राचार्य डॉ नीता सिन्हा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से आवाहन किया कि वे इस पुस्तक मेले का लाभ उठाएं तथा पुस्तकों को पढ़ने की आदत डालें। डॉ सरोज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पुस्तकों का विकल्प इंटरनेट से प्राप्त ज्ञान नहीं हो सकता है। पुस्तकें व्यक्तित्व के विकास में अच्छी भूमिका निभाती हैं, एक अच्छी मित्र होती हैं, पुस्तकों को पढ़ने से एक अच्छा विचार बनता है, एक अच्छी दृष्टि मिलती है। आज इंटरनेट के युग में किताबों को पढ़ने वालों की संख्या में कमी आई है लेकिन पुस्तक और पुस्तकालय का विकल्प इंटरनेट नहीं हो सकता है।

सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ पुनीत कुमार सिंह ने बताया कि यह पुस्तक मेला 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगा जिसमें प्रवेश निशुल्क रखा गया है। इस पुस्तक मेले में वाणी प्रकाशन, शिव भारती प्रकाशन, राका प्रकाशन, पियर्सन पब्लिकेशन, एस. चाँद प्रकाशन, तथा कंसोर्टियम बुक्स ने अपने स्टॉल लगाए हुए हैं। पुस्तक मेले का उद्देश्य पुस्तक प्रेमियों तथा विद्यार्थियों को पुस्तकें उपलब्ध कराना तथा किताबों को पढ़ने हेतु जागरूकता उत्पन्न करना है।

 इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका एवं मीडिया समिति की संयोजिका डॉ सरोज सिंह, वरिष्ठ एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सत्यांवदा सिंह, डॉ रजत श्रीवास्तव, डॉ दीनानाथ, डॉ आभा त्रिपाठी, डॉ. दिव्या सिंह, डॉ. डॉ. रचना, डॉ. निति अग्रवाल सरन, डॉ खुशबु अग्रवाल, डॉ मनीष सिंह, डॉ विजयलक्ष्मी, डॉ. रुचिका, डॉ सपना, डॉ तनया राय, डॉ. नीरज सिंह, डॉ. अखिलेश यादव, डॉ. मुनेन्द्र शुक्ल एवं समस्त पुस्तकालय समिति के सदस्य तथा शिक्षक गण उपस्थित थे। यह आयोजन कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय प्रकाश खरे के मार्गदर्शन में एवं पुस्तकालय समिति की संयोजक डॉ अर्चना खरे के नेतृत्व में पुस्तकालय विभाग द्वारा आयोजित हो रहा है।